रामरतन पीजी कॉलेज में वितरण किया गया टेबलेट-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
Sun-20/10/24-6:00pm-
महाविद्यालय में वितरण किया गया टैबलेट,विद्यार्थियों के खिले उठे चेहरे-
पनियरा-स्थानीय ब्लॉक स्थित रामरतन पी.जी.कॉलेज रामपुर मंसूरगंज महराजगंज में एमएससी/एम.ए.में उत्तीर्ण अंतिम वर्ष के 154 छात्र व छात्राओं को डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत टैबलेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य रामचंदर यादव आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कॉलेज में आए हुए सभी छात्र/छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वचन दिया।
इस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनियरा ब्लाक के प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला रहे।
टैबलेट वितरण के बाद ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि इस टैबलेट का सदुपयोग कर अपना उज्ज्वल भविष्य व भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सरकार की मत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
जिससे हमारे समाज के युवाओं में नई नई तकनीकों का
खोज कर भारत वर्ष का नाम रोशन कर सकें।
साथ ही युवाओं से यह आवाहन किया की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक रामचंद्र यादव ने इन छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डिजीशक्ति की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की।
इसी क्रम में प्राचार्य डॉ.नागेश्वर सिंह ने टैबलेट का सदुपयोग करने की सलाह देते हुए टैबलेट के माध्यम से उच्च शिक्षा को अर्जित करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.दिनेश कुमार यादव ने किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ.कमलेश कुमार डॉ. राजेश कुमार,सजन कुमार,मनोज वर्मा,सुनील वर्मा,वेद प्रकाश,रवि प्रताप नागवंशी,भवानी शंकर पाण्डेय,गणेश यादव,भूपेंद्र यादव,कन्हैया लाल सहानी,लेफ्टिनेंट शत्रुघ्न यादव,उमेश कुमार,रितिक यादव,आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-