नाबालिग युवती ने फंदे से लटक कर दी जान-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज यूपी-
नाबालिग युवती ने फंदे से लटक कर दी जान-
परिवार वालों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल-
महराजगंज-पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा डोमरा में एक नाबालिग युवती ने अपने ही मकान के छत की कुंडी में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के जानकारी के अनुसार ग्राम सभा डोमरा के टोला नवलपुरवां निवासी राजकुमार निषाद की बेटी आराधना उम्र लगभग 15 वर्ष शुक्रवार को सांयकाल लगभग 5 बजे अपने घर मे छत की कुंडी से फंदे से लटकते हुए मिली।
आराधना के पिता रोजी-रोटी के लिए दिल्ली में रहते हैं।आराधना की मां प्रमिला सांयकाल गांव से बाहर खेत गयी हुयी थीं।
जब वह खेत से लौटी तो घर में घुसने के बाद देखीं की बेटी फसरी से झूल रही है।
उन्होंने शोर मचाया तो आस-पास के लोंग जुटे और इसकी जानकारी स्थानीय थाना पर दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्ज़े में ले कर पोस्टमार्टम हेतु महराजगंज भेज दिया।
एक महिने पहले मृतक आराधना के साथ ग्राम सभा का ही एक लड़का सूरज निषाद पुत्र राजेन्द्र अबैध सम्बन्ध बनाने के आरोप में पकड़ा गया था जो इस समय जिला कारागार महराजगंज में बंद है।
इस पूरे मामले में पनियरा पुलिस से पूछें जाने पर बताया गया कि मामले में जाँच पड़ताल की जा रही है,जो तथ्य सामने आएंगे उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज