मकान के झरोखे से घुस कर लाखों रु.के सामान की चोरी-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
21/10/24-Mon-
मकान के झरोखे से घुस कर लाखों की चोरी
पनियरा-
स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा नरकटहां बाजार के टोला नरकटहां खुर्द में मकान के पिछले हिस्से में बने झरोखे के रास्ते घुस कर अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान उठा ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव का निवासी मुन्नीलाल निषाद जिसका एक अर्धनिर्मित मकान गांव के बाहर नरकटहां भम्भौर मार्ग पर स्थित है।
जिसका निर्माण चल रहा है जिसमें रोजाना परिवार का कोई सदस्य वहां सोता था।
मगर रविवार की रात कुछ कारण वश वहां कोई सोने नही गया और रात में अज्ञात चोरों द्वारा मकान में मौजूद फर्नीचर का उपकरण कटर मशीन ड्रिल मशीन,हैल मशीन,राउटर मशीन दो सेट बढई का पूरा औजार,लगभग एक कुंटल सरिया का रिंग,टूल्लू पम्प आदि सामान मकान के जंगले के रास्ते घूस कर उठा ले गए जो सामान लाखों का था।
जिसकी लिखित सूचना मुन्नीलाल निषाद के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई है सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-