पनियरा-नरकटहां में भव्य रामलीला का शुभारंभ कल शनिवार से-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
तारीख-08/11/2024-शुक्रवार-
पनियरा-नरकटहां भव्य रामलीला का शुभारंभ कल शनिवार से
पनियरा-नारकटहां-
स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम सभा नरकटहां बाजार में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नौ दिवसीय भव्य रामलीला का आयोजन किया गया है।
जिसे देखने गांव तथा आसपास के ग्रामीण इकट्ठा होते हैं। इस दौरान रामलीला के कलाकारों ने श्रीराम के जीवन पर आधारित सभी पहलुओं को नाटक के माध्यम से दर्शाया जाता है जिससे लोगों में धार्मिक भाव उतपन्न होती है जो ग्रामीणों.आमजन के लिए प्रेरणादायक होती है।
रामलीला समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप ने बताया कि यहां लगभग पांच दशक से गांव के कलाकारों द्वारा बहुत ही भव्य तरीकों से रामलीला का आयोजन किया जाता है।
जहां दूर-दूर से तक़रीबन सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लोंग देखने आते हैं।
मुझे भी रामलीला आयोजन कराकर प्रभु श्रीराम के चरणों नेक कामों में कर्म,वचन,निष्ठावान भावों में समर्पण होकर अपने आप को धन्य समझता हूँ।
आने वाले समय में भी विशाल रामलीला मंचन कराता रहूंगा।
जिसका शुभारंभ दिनांक 09 नवंबर दिन शनिवार से शुभारंभ होकर 17 नवंबर दिन रविवार को भव्य मेला के साथ समापन होगा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-