3 वर्ष पुराने प्रेमी युगल का,परिजनों नें मंदिर में कराया शादी-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्यूरों रिपोर्ट-महराजगंज-
09/11/2024-शनिवार-
3 वर्ष प्यार के बाद,परिजनों नें रहसुगुरु मंदिर में कराया विवाह-
महराजगंज के पनियरा में आज शनिवार को रहसुगुरु मंदिर में एक प्रेमी जोड़े का विवाह परिजनों नें कराया-
नगर पंचायत पनियारा की रहने वाली एक युवती का प्रेम गोनहा के रहने बाले एक युवक के साथ करीब 3 वर्षों से चल रहा था।
जिसको लेकर आज युवती नें अपने प्रेमी को रहसुगुरु मंदिर पर बुलाया और शादी करने की जिद पर अड़ गयी।
थोड़ी ही देर में दोनों युवक युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गये।
युवक द्वारा विवाह टाला जा रहा था लेकिन युवती विवाह के लिए अड़ गयी।
देखते ही देखते मंदिर प्रांगण में लोगों का जमावड़ा लग गया और युवती के जिद करने के बाद स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने पर युवक विवाह के लिए राजी हुआ और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कालिका माता के मंदिर पर दोनों प्रेमियों का विवाह कराया दिया गया।
दोनों प्रेमियों के विवाह के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल हैं। वही विवाह में लड़की के परिजनों नें दोनों को आशीर्वाद दिया और युवती को उसके प्रेमी साथ घर भेज दिया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-