5 साल के माशुम के मुहँ में कपड़ा ठूसने से मौत,,
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
गोरखपुर-5 साल के मासूम बच्चे की दम घुटने से हुई थी मौत शक के दायरे में तांत्रिक,पुलिस ने तांत्रिक को उठाया पूछताछ जारी-
पिपराइच इलाके के ग्राम मटिहनिया सोमानी में गुरुवार को 5 साल के मासूम बच्चे की दम घुटने से मौत हुई थी। उसके मुंह में काला कपड़ा ठूंसने से उसकी सांसें रूक गई
थी,
जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं,हत्यारे ने बच्चे का दोनों हाथ पीछे कर काले कपड़े से बांध दिया था मासूम की हत्या में काला कपड़ा इस्तमाल किए जाने से पुलिस को इस मामले में तंत्र-मंत्र में हुई हत्या का शक है। जिस खेत में शव मिला है,उसके पास ही एक तांत्रिक का घर भी है। इस वजह से तंत्र मंत्र में हत्या की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में पुलिस गांव के ही एक मुस्लिम तांत्रिक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। वहीं,इसके अलावा पुलिस इस मामले में आनर कीलिंग सहित अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-