11अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल लिफ़्तरो को पुलिस ने दबोचा,315 का कट्टा हुआ बरामद-
1 min readसराहनीय कार्य-महराजगंज-पुलिस द्वारा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज दिनांक अगस्त 20.2021अंतर्जनपदीय बाइक लिफ्टर गैंग के आभियुक्तों को 11मोटरसाइकिल सहितऔर3165 बोर का कट्टा बरामद-भेजे गए जेल-
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर की अगुवाई में थाना स्थानीय पर संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान जरिए मुखबीर सूचना मिली की चोरी का एक गिरोह वाहन चोरी करने के फिराक से फरेंदा की तरफ से आ रहा है मुखबिर की इस बात पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर द्वारा प्रभारी निरीक्षण फरेन्दा को उपरोक्त सूचना से अवगत कराते हुए मुखबीर को साथ लेकर मनको के पास कोट कम्हरिया थाना पुरन्दरपुर बार्डर पर पहुंचे जहां 02 मोटर साईकिल पर 06 व्यक्ति आते दिखे जिसे पुलिस टीम ने उन्हें रोकना चाहा तो एक अभियुक्त मोहम्मद यूनुस पुत्र विपत ने पुलिस टीम की ओर फायर कर दिया और जिससे पीछे बैठा एक व्यक्ति उत्तर कर भाग गया। बाकी के 05 अभियुक्त गाढ़ी मुढाकर भागना चाहे की पीछे से फरेंदा पाने की टीम को आते देख हड़बड़ा गये जिससे उनकी गाड़ी यही गिर गयी सभी थाना पुरंदरपुर थाना फरेंदा की पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमती करते हुए र पार कर अभियुक्तगणो को पकड़ लिया गया।
अभियुक्तगणों से नाम पता फायर करने वह भागने का कारण पूछा गया तो अभियुक्तगणों ने अपना नाम 1. मोहम्मद यूनुस पुत्र वितगिरोह सरगना
2.चंदन जयसवाल पुत्र जगदीश जयसवाल
3.श्याम लाल यादव पुत्र पुनवासी यादव
4.संतोष पुत्र अनिल
5.राजकुमार साहनी पुत्र रामाज्ञा
बताया जिसमे मोहम्मद यूनुस का नाम फरेंदा थाने में हिस्ट्रीशीटर के नाम में दर्ज है। तथा यूनुस वाहन चोरी के दौरान दो बार जेल भी जा चुका है। प्रभारी निरीक्षक फरेंदा द्वारा इसकी पहचान की गई-
पूनुस ने बताया की मै पुलिस टीम को आते हुए देखकर डर गया था, जिससे मैंने अपने पास रखे तमंचे से फायर कर दिया और भागना चाहा। अन्य अभियुक्तों के बारे में पूछने पर बताया गया कि यह सब भी मेरे साथ मोटरसाइकिल चुराने का काम करते हैं। उपरोक्त बात पर विश्वास कर अभियुक्त गणों को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग चोरी की कुछ मोटरसाइकिल को मोहनापुर के पूरब कोर्ट कमरिया के सिवान में घने जंगलों में सुनसान जगह रखे हैं अभियुक्त कि निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त गणों द्वारा किया गया कार्य अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए अभियुक्त गणों के ऊपर थाना पुरंदरपुर में मुकदमा अपराध संख्या 180/21,धारा 34,307,379,411,413,414,419, 420,418,489,भादवी तथा मुकदमा अपराध संख्या 181/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग
पंजीकृत कर कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए अभियुक्त गणों को कोर्ट कमरिया जंगल के पास से समय 18:00 करीब बजे
गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
नाम व पता अभियुक्तगण-
1.चन्दन जायसवाल पुत्र जगदीश जायसवाल नि०ग्राम तिलकपूरवा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर उम्र करीब 32 वर्ष 2. मो० यूनुस पुत्र विपत नि0ग्राम परसा बेनी थाना फरेन्दा जनपद महराजंगज उम्र करीब 35 वर्ष
3.श्यामलाल यादव पुत्र पूर्णवासी यादव नि०ग्राम चरलहा थाना नौतनवा जनपद महराजगंज उम्र करीब 34 वर्ष
4.संतोष पाण्डेय पुत्र अनिल पाण्डेय नि० ग्राम वार्ड नं0-16 बहादूर साह नगर नौतनवा थाना नौतनवा जनपद महराजगंज उम्र
करीब 23 वर्ष 5.राजकुमार साहनी पुत्र रामाज्ञा नि० ग्राम बाबू पेसिया थाना नौतनवा जनपद महराजंगज उम्र करीब 22
फरार अभियुक्त
वाजिद अली उर्फ रसीद पुत्र स्व0 इंसान अली नि0 परसोईया बार्ड नं0 03 हामिद नगर थाना नौतनवां जनपद महराजगंज।
आपराधिक इतिहास
1.मुकदमा अपराध संख्या 363/20 धारा 379411, भादवि थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
2.मुकदमा अपराध संख्या- 146/21 धारा 379411, भादवि
थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज
3.मुकदमा अपराध संख्या 170/21 धारा 379411 भादवि थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज 4. मुकदमा अपराध संख्या-130/21 धारा 379411 भादवि
थाना पुरन्दरपुर जनपद महाराजगंज 5. मुकदमा अपराध संख्या 178/21 धारा 379411 भादवि
थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज 6. मुकदमा अपराध संख्या 214/20 धारा 379 411, भादवि थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
अभियुक्त यूनुस का आपराधिक इतिहास 1. मुकदमा अपराध संख्या 49/16 धारा 379411 भादवि
थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज
2.मुकदमा अपराध संख्या- 73/18 धारा-41,411, 413, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज
3.मुकदमा अपराध संख्या 629/20 धारा-41,411, भादवि थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
4.मुकदमा अपराध संख्या 41 /18 धारा 379411, भादवि
थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज बरामद वाहन
1:यूपी 56 यस 4716 एचएफ
2:डीलक्स यूपी 5636443 एचएफ
3:डीलक्स यूपी 53 cw 9771 एचएफ डीलक्स 4: यूपी 56 यस 6667 एचएफ डीलक्स
5: यूपी 56 पी 2320 एचएफ डीलक्स 6: यूपी 53 यस 9178 सीडी डॉन
7:यूपी 56 19612 पैशन प्रो
8:यूपी 53 एसी 5376 बजाज डिस्कवर
9:यूपी 56 क्यू 9650 बजाज डिस्कवर
10:यूपी 56 ए0398 टीवीएस मैक्स 100 11: एमएच 02 बीबी 8284 बजाज प्लेटिना
अन्य बरामदगी
1:एक अदद 315 बोर अवैध देशी तमंचा
2:एक अदद 315 बोर जिंदा कारतूस 3 एक अदद 315 बोर खोखा कारतूसा
पुलिस टीम
1.रवि कुमार राय प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर, 2. नि0 गिरजेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना फरेन्दा
3.उ0नि0 जितेन्द्र यादव 4. हे0का0 पंकज शाही
5.हे0का0 बृजेश सिंह,
6.का0 अमीर सिंह
7.का0 अभिषेक यादव,
8.हे0का0 राणा प्रताप,
9.उ0नि0 बीरेन्द्र बहादुर राय,10.उ0नि0 मोहम्मद इस्माइल,
11.हे0का0 अशरफ अली,
12.हे0का0 शंकर सिंह
13.हे0का0 बृजेश राव
14.का0 विवेक शर्मा
15.का0 मो० कैफ
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-