स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को सकुशल हुआ सम्पन्न-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
माधोनगर में दो दिवसीय स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न-
पनियरा ब्लाक के ग्राम सभा माधोनगर में स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को सकुशल संपन्न हो गया
सैकड़ो ग्रामीणों ने कबड्डी खेल उठाया लुफ़्त-
आपको बता दें कि ग्राम सभा माधोनगर में विगत वर्षों से हो रहे विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष फैजान अली के नेतृत्व में होता रहा है।
जिसमें विभिन्न जिलों एवं गांव से कबड्डी प्रतिभागी भाग लेते हैं और अपने दमखम के साथ कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मशक्कत में मेहनत कर प्रथम स्थान पाने के लिए कांटे के टक्कर से कबड्डी खेल खेलते हैं।
हालांकि प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी मेडल व नकद पुरस्कार दिया जाता है।
कबड्डी प्रतियोगिता में रखें इनाम को अपने साथियों के साथ जीतकर अपने-अपने जिलों एवं अपने गांव का नाम रोशन करते हैं।
बिगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी ग्राम सभा माधोनगर में कबड्डी का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान गोरखपुर टीम को एवं द्वितीय स्थान पनियरा शीतलपुर एवं तृतीय स्थान अक्क्तटहवा(पनियरा)को मिला-
कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के लिए अपने शब्दों से कंट्री बॉक्स को संभाल रहे राहुल ने भी खूब खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के शायरी एवं मोटिवेशनल स्पीच देते रहे।
जीत के बाद प्रथम व द्वितीय वह तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल देते हुए नगद इनाम देकर खिलाड़ियों का विदा किया गया।
इस पूरे प्रतियोगिता में अध्यक्ष फैजान अली के साथ एडवोकेट श्याम मोहन पासवान,अर्सलान,सद्दाब अली,संजय पासवान,स्याम मोहन(भोलू)शैलेश पासवान सहित दर्जनों सहयोगी प्रतिभागी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-