शादी का झांसा देकर युवती का योन शोषण,ठहरा गर्भ,आरोप-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
16/12/2024-सोमवार-
शादी का झांसा देकर युवती से युवक ने बनाया वर्षों शारीरिक संबंध,लड़की का तक़रीबन छः माह का ठहरागर्भ।
अब शादी से कर रहा लड़का इंकार।
पनियरा(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती के पिता ने मुजुरी चौकी में तहरीर देकर बताया कि उसके ही गांव का रहने वाला एक युवक उसकी बेटी के साथ चोरी छुपके सालों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था।
उसने बताया बेटी की शादी भी किया था। लेकिन युवक के चक्कर में उसने ससुराल से भी रिश्ता तोड़ दिया। युवती लगभग छः महीने की गर्भवती हैं।
इस बात की जानकारी जब युवती के परिवार वालों को हुई तो उन लोगों ने युवती को युवक के घर भेज कर शादी का दबाव बनाया तो युवक और उसके परिजनों ने शादी करने से इंकार करने लगे लगे।
लड़की के पिता ने बताया कि लड़के के परिजन शादी नहीं करना चाहते हैं।
इस घटना से क्षुब्ध होकर पीड़िता के पिता द्वारा मुजुरी पुलिस चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया।
इस सम्बन्ध में चौंकी प्रभारी मुजुरी अनिल कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है।
पूछताछ की जा रही है।
तथ्यों की पुष्टि करते ही क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-