राष्ट्रीय जनकल्याणकारी परिषद उप्र.में महराजगंज के युवा व लोकप्रिय व्यक्ति कृपा शंकर योगी को आई.टी.प्रमुख गोरक्षा प्रांत नियुक्त किया गया-
1 min readराष्ट्रीय जनकल्याणकारी परिषद उत्तर प्रदेश में महराजगंज के युवा व लोकप्रिय व्यक्ति कृपा शंकर योगी को आई.टी.प्रमुख गोरक्षा प्रांत नियुक्त किया गया-
जिसके लिए राष्ट्रीय जनकल्याणकारी परिषद् के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए माननीय भारत देश के गौरव प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को देश के सभी नागरिकों तक पहुंचाने का काम करेंगे कृपा शंकर योगी ने कहा कि मुझे बताते हुए हार्स हो रहा है कि मुझे यह जिम्मेदारी मिली-
मैं आभार व्यक्त करता हूँ राष्ट्रीय संगठक प्रमुख अजीत बरनवाल जी का जो मुझे इस गोरक्षा प्रान्त कार्यकारणी का महराजगंज प्रमुख नियुक्त किया गया-मैं अपने कर्तव्य का निर्वहन सच्चाई व लगन के साथ करूँगा-
राष्ट्रीय जनकल्याणकारी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारणी प्रमुख को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-