महराजगंज-एसपी प्रदीप गुप्ता ने क़ानूनी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए10उपनिरीक्षकों का किया तबादला-
1 min read महाराजगंज रफ्तार इंडिया न्यूज़-उप्र-
कानूनी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए महराजगंज के तेजतर्रार एसपी प्रदीप गुप्ता ने 10 उप निरीक्षकों का किया तबादला-
आपको बताते चलें कि जिले में जब से प्रदीप गुप्ता एसपी महराजगंज ने कमान संभाला है तब से दर्जनों भर से अधिक की संख्या में थाना अध्यक्ष एवं चौकी इंचार्ज,सिपाही को कानूनी व्यवस्था में मजबूती लाने के लिए इधर से उधर करते रहें हैं वहीं चौकी इंचार्ज मुजूरी को बागापार चौकी का कमान संभालने के लिए मौक़ा दिया गया है-
*रफ्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज-उत्तर-प्रदेश-*