दो टप्पेबाजों ने दिनदहाड़े उड़ाए लाखों के ज़ेवरात-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
03/01/2025सोमवार-
ज्वैलर्स की दुकान से लाखों रुपये के जेवरात ले उड़ेदो टप्पेबाज-
पनियरा थाना क्षेत्र के शीतलपुर चौराहे कस्बा स्थित ज्वैलर्स की दुकान से टप्पेबाजों ने दिनदहाड़े लाखों के जेवरात महिला दुकानदार को चकमा देकर उड़ा ले गए।
पुलिस ने पूछताछ में अगल लगे सीसीटीवी कैमरे रही है।
पीड़ित दुकानदार ने पनियरा पुलिस को तहरीर दी है।
एनएच 328 पनियरा-मुजुरी मार्ग पर सीतलपुर चौराहे के पास स्थित एक सर्राफा की दुकान से सोमवार को दिन में तक़रीबन बारह बजे दो टप्पेबाजों ने ज्वेलरी की दुकान पर कान का टॉप देखने के बहाने लगभग 106 ग्राम सोने का जेवर लेकर फरार हो गए।
जिसकी कीमत लगभग 8 और 9 लाख के बीच बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दी है।
सूचना के अनुसार नगर पंचायत पनियरा निवासी आनंद वर्मा की शीतलपुर चौराहे पर श्री राम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।
जहां वे और उनकी पत्नी गुंजा वर्मा दुकान चलाते हैं।
सोमवार को दिन में तकरीबन बारह बजे दिन में आनंद वर्मा किसी काम से कहीं चले गए थे।
उनकी पत्नी दुकान में मौजूद थी।
दो लोग पल्सर गाड़ी से दुकान पर पहुंचे और कान का टॉप दिखाने के लिए बोले जिस पर गुंजा वर्मा ने कई जोड़े दिखाएं लेकिन उन्हें पसंद नहीं आया और बोले की अभी जा रहे हैं।
दो महिलाओं को लेकर आएंगे वही लोग पसंद करेंगी इसी बीच गुंजा वर्मा का ध्यान भ्रमित कर काउंटर में रखा ज्वेलरी से भरा डब्बा लेकर फरार हो गए।
जब गुंजा देवी ने काउंटर में रखा टॉप का गुच्छा ग़ायब होने की जानकारी हुई तो वह आनन-फानन में आसपास के लोगों को दी।
तब तक टप्पेबाज ज्वेलरी लेकर फरार हो चुके थे।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पनियरा निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुआ है जांच पड़ताल की जा रही है।
तथ्यों की जानकारी मिलते ही कार्यवाही की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-