घुघुली विकास खंड में सदर विधायक ने उत्सव भवन का रखा आधार शिला-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज-घुघली-
11 फरवरी घुघली विकास खंड के ग्राम सभा बसंतपुर ने स्वयं की आय से अर्जित धन से उत्सव भवन का शिलान्यास कराने के लिए सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया के द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के साथ उत्सव भवन की आधारशिला रखी गई।
इस अवसर पर विधायक जय मंगल ने कहा कि जिले का यह पहला उत्सव भवन है जो सरकारी पैसे या किसी फंड से नही बन रहा है।
यह उत्सव भवन ऐतिहासिक होगा।
मुख्यमंत्री से प्रोत्साहित किए गए महिला ग्राम प्रधान ने अपने कर्मठता के कारण उत्सव भवन का आधार शिला रखा जा रहा है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनामिका सिंह,खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय,समाज कल्याण श्याम सुंदर तिवारी,अवनीश वर्मा सचिन,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल,बीरेंद्र सिंह,श्रावन सिंह,सिद्धार्थ सिंह सिद्धू बाबू,चतुर्भुजा सिंह,सुभाष प्रजापति,निहाल सिंह,बैजनाथ गुप्ता,मोहन सिंह सभा का संबोधित टुनटुन उर्फ़ इस्तखार जिला पंचायत प्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-