डांसर किन्नर की मौत पर बवाल-किन्नर समाज ने हत्या का लगाया गंभीर आरोप-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-यूपी-
रिपोर्ट-गुरुचरण प्रजापति महराजगंज-
डांसर की मौत पर बवाल, किन्नर समाज ने हत्या का लगाया गंभीर आरोप-
जिले से आई बारात में डांस कर रहे 22 वर्षीय डांसर अमित उर्फ गोलू की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने बैंड-बाजा वाहन को कब्जे में लेकर 10 लोगों को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमित उर्फ़ गोलू किन्नर के सीने पर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई,जबकि फ़ोटो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि गोलू की मौत सर के पिछले भाग से ज़मीन पर काफ़ी खून निकल रहा है।
जिसके बाद किन्नर समाज के लोग कप्तानगंज थाने पहुंचकर हत्या का आरोप लगाने लगे। बताया जा रहा है कि अमित महराजगंज जिले के सराय खोटहा उर्फ लखरइयाँ गांव का निवासी था और विनायक/विनाका ब्रास बैंड में डांसर था।
बारात कप्तानगंज कस्बे में एक मैरेज हॉल में आई थी। रात तकरीबन 11 बजे जब बारात सुभाष चौक पहुंची, तो अमित अचानक गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही किन्नर समाज के लोग थाने पहुंच गए और बैंड पार्टी के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया।
पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा और जांच शुरू कर दी। कप्तानगंज थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
जैसे ही लिखित तहरीर मिलेगी उस हिसाब से कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-