यूपी बोर्ड की 24 फ़रवरी की सभी परीक्षाएं रदद्-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क-समाचार-
डेस्क-प्रयागराज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-यूपी-
24 फरवरी की यूपी बोर्ड परीक्षा,प्रयागराज में महाकुंभ के कारण हुआ रदद्-
नई डेट जारी किया गया जारी-
UP Board-यूपी बोर्ड की प्रयागराज जिले में होने जा रही 24 फरवरी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। महाकुंभ की भारी भीड़ और व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस परीक्षा के लिए नई डेट भी जारी कर दिय है।
जिनमें कुल 54,37,233 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षाएं शुरू होने से पहले यूपी बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-यूपी-