शोक संवेदना व्यक्त करने धर्मात्मा निषाद के घर पहुंचे विधायक-धर्मात्मा निषाद के परिवार को हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
22/02/2025-शनिवार-
जांच में गलत पाए जाने पर मैं जेल जाने को तैयार हूँ-
विधायक सरवन निषाद(चौरी-चौरा विधायक)
महराजगंज-पनियरा-
महराजगंज जनपद के थाना पनियरा अन्तर्गत ग्राम सभा नरकटहां में चल रहे हाई प्रोफाइल धर्मात्मा निषाद आत्महत्या मामले में शनिवार को नया मोड़ ले लिया।
जब मामले में आरोपी कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद के पुत्र चौरी-चौरा विधानसभा के विधायक सरवन कुमार निषाद ने शनिवार को सुबह धर्मात्मा निषाद के आवास पर पहुंच कर धर्मात्मा निषाद के माता एवं धर्मात्मा निषाद के पत्नी व बड़े भाई परमात्मा निषाद से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बार-बार अपनी सफाई पेश करते हुए वीडियो में यह साफ़ सुनाई दे रहा है कि।
धर्मात्मा निषाद मेरे परिवार में एक भाई जैसा था।
उसके न रहने से हमारी पार्टी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के लिए एक अंग समाप्त हो गया।
यह हमारे निषाद पार्टी की अपूर्ण क्षति है।
वहीं परिवार से मिलते वक्त विधायक सरवन निषाद ने अपने परिवार पर लग रहे आरोप को निराधार बताया।
सरवन निषाद के कई दिन बाद पहुंचने पर परिवार वालों ने विरोध भी किया।
विधायक सरवन निषाद ने परिवार के संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं वह झूठे हैं।
अपने परिवार को इस मामले में निर्दोष बताते हुए उन्होंने धर्मात्मा निषाद व उनकी पत्नी अंजलि तथा बड़े भाई परमात्मा निषाद को इस दुःख की घड़ी में हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि इस मामले में चल रहे जांच में कहीं से भी दोषी पाए जाने पर मैं जेल जाने को तैयार हूं इस दुःख की घड़ी में मदद की जगह कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं।
जो दुर्भाग्यपूर्ण है मैं धर्मात्मा निषाद को कार्यकर्ता नही भाई मानता था।
मै इस परिवार के साथ जिंदगी भर साथ खड़ा रहूंगा
उन्होंने धर्मात्मा निषाद के मासूम बच्ची को पुचकारते हुए आश्वस्त किया कि बिटिया का पढ़ाई-लिखाई से लेकर सारी जिम्मेदारियों का निर्वहन करूँगा।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-