एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज-
01मार्च2025-शनिवार-
जिला-संवाददाता-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज-पनियरा-
मंसूरगंज एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन-
पनियरा गांगी बाजार।
क्षेत्र के ग्राम सभा मंसूरगंज पट्टे चौराहे पर उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सरकारी संघ लिमिटेड लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं हेल्प सोसायटी सी.बी.बी.ओ के दिशा निर्देश में संचालित मंसूरगंज एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के कार्यालय का उद्घाटन हुआ।
जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के पुत्र प्रेमशंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह,पूर्वब्लाक प्रमुख द्वारा फीता काट कर किया गया। तथा उन्होंने कहा कि एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के कार्यालय खुल जाने से क्षेत्र के किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी।
कम्पनी के द्वारा किसानों को कृषि सम्बन्धित सामग्री उचित मूल्य पर मिलेंगे वहीं किसानों के उत्पादन अच्छे मूल्य पर विक्रय होंगे।
जिससे किसानों आय बढ़ेगी वरिष्ठ अतिथि अखिलेश शाही द्वारा एफ.पी.ओ के फायदे व लाभ के बारे में जानकारी दी गई तथा राज पाण्डेय द्वारा एफ पी ओ.क्या है एवं कैसे कार्य करता है।
इस सम्बन्ध में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई।
तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विरेन्द्र सिंह प्रधान ने किया। कार्यक्रम में एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी में रजिस्टर्ड 225 किसानों के आलावा कम्पनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर अक्षैबर सिंह,रामप्रीत,देव कुमार, सुनील,मनोज,सरोज सिंह, शकुंतला सीमा पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-