मिठौरा में 4 तारीख को होगा शतचंडी महायज्ञ का कलश यात्रा
1 min read
महाराजगंज पनियारा,
मिठौरा में होगा श्री श्री शतचंडी पंचम महायज्ञ का आयोजन । 4 मार्च को होगा भव्य कलशयात्रा और 12 मार्च को होगा महायज्ञ का पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन। इस यज्ञ में प्रवचनकर्ता होंगे पंडित उपेन्द्रदाश व प्रीति उपाध्याय तथा यज्ञाचार्य वाराणसी से आए हुए विवेकानंद शास्त्री जी होंगे।
उपरोक्त जानकारी मिठौरा यज्ञ कमेटी के लोगों ने दिया और साथ आसपास के ग्रामीणों को यज्ञ में शामिल में व कलश यात्रा में शामिल होने का निवेदन किया