भ्र्ष्टाचार का विरोध करने पर सभासद को हुआ जेल-सभासदों ने एडीएम से निष्पक्ष जांच की लगाई गुहार-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
24/03-2025-
नगर पंचायत पनियरा में ईओ के खिलाफ सभासद हुए लामबंद।
आरोप है कि बीते शनिवार को सभासद राजू पाल ने अपने वार्ड में पात्र व्यक्तियों को आवास के लिए आवेदन करने के बाद भी न दिए जाने पर नाराज़गी जताते हुए अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया का विरोध किया।
अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने विरोधाभाष से तिलमिलाई और सभासद के ख़िलाफ़ मारपीट,तोडफ़ोड़ करने का गंभीर आरोप लगाते हुए तेजतर्रार सभासद राजू पाल के ख़िलाफ़ उल्टे ही मुकदमा दर्ज करा दिया।
गरीबों की लड़ाई में न्यायलय से छूटकर आने के बाद नपं पनियरा के सभासदों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कनुप्रिया शाही के ख़िलाफ़ जिला मुख्यालय महराजगंज पहुंचकर एडीएम पंकज वर्मा से मुलाकात कर ईओ कनुप्रिया शाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच कर क़ानूनी कार्यवाई करने की मांग किया है।
कनुप्रिया शाही के ऊपर लगे आरोपों में अभद्र व्यवहार व नगर पंचायत पनियरा में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से मोटी रकम कमाई करने का भी गंभीर आरोप लगा है।
एडीएम ने सभासदों को प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
नगर पंचायत पनियरा में अधिशासी अधिकारी व सभासदों में विवाद गहराता जा रहा है।
ईओ पर जनता व सभासदों के कार्य न करने के आरोप लगाते हुए व आवास के नाम पर मोटी रकम वसूलने का पूर्व में भी शिकायतें की गई थीं।
अब फिर से सोमवार को नगर पंचायत के सभासदों ने जिलामुख्यालय महराजगंज पहुंचकर एडीएम पंकज वर्मा से मुलाकात कर ईओ के ऊपर क़ानूनी तरीकों से जांच कराकर कार्यवाई करने की मांग किया है।
सभासदों ने एडीएम को बताया कि पनियरा के अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही अपनी ऊंची पकड़ के बदौलत नगर पंचायत पनियरा में कार्य के प्रति कोई रूचि नहीं लेती हैं।
और तो और वार्डों में
लाभार्थियों,के अतिरिक्त लोगों को अवैध रूप से आवास देने व असल लाभार्थियों से पैसे की मांग करती हैं।
नगर पंचायत पनियरा में कहीं नाली निर्माण में,तो कहीं घटिया खड़ंजे,शौचालय आदि का निर्माण कराकर विकास के लिए आए हुए धन का बंदरबांट कर मोटी कमाई कर रही हैं।
नवनिर्मित नगर पंचायत पनियरा की शिकायतें शुरू से ही लगातार मिलती आ रही हैं।
यह भी शिकायत है कि लोगों के साथ नगर पंचायत कार्यलय के कर्मचारी भी दुर्व्यवहार करते हैं।
सभासदों ने मांग किया है कि ईओ को कार्यमुक्त करके उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाए।
एडीएम ने प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
वहीं इस पूरे मामले में अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर बेबुनियाद बताई।
शिकायत करने वालों में सभासद राजू पाल,सतेंद्र सिंह,रमजान,शर्मिला,अनीतसुनीता,राधिका देवी आदि शामिल रहे।
पनियरा-महराजगंज-