श्री-श्री शतचण्डी रुद्र महायज्ञ का सकुशल हुआ समापन-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
26/03/2025-बुधवार-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
हवन व भंडारे के साथ नौ दिवसीय श्री-श्री शतचण्डी रुद्र महायज्ञ का सकुशल हुआ समापन-
पनियरा(महराजगंज)ब्लॉक के जंगल बड़हरा चौरी चौराहा दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का समापन हवन व भंडारे के साथ बुधवार को हो गया।
बुधवार को यज्ञाचार्य द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना के कर हवन का कार्य संपन्न कराया।
इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के नाम हवन किया। हवन करने को लेकर चौराहे के साथ-साथ आस-पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी।
वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा।
नौ दिनों तक चलने वाला यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। अयोध्या से आई प्रवचनकर्ता साध्वी सत्या देवी व बाबा टुनटुन मिश्रा उर्फ़ हलचल बाबा ने भी श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ-साथ धार्मिक ग्रन्थ पर आधारित प्रवचन सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने को लेकर भी महिला-पुरुष,नवयुतियों व बच्चे काफी उत्सुक दिखे। 9 दिनों तक चलने वाला रुद्र महायज्ञ से संपूर्ण क्षेत्र भक्ति के सागर में डूबा रहा।बुधवार को हवन व भंडारे के साथ यज्ञ का भव्य समापन हुआ।
भंडारा में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गई। इस भंडारा में समरसता झलक रही थी।
भंडारा में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खीर पूरी का महाभोग परोसा गया। यज्ञ के सफल संचालन में यज्ञ समिति के अध्यक्ष संतोष यादव,सह उपाध्यक्ष इंद्राशन कन्नौजिया,कोशाध्यक्ष अनिल जयसवाल,संजोजक मंजीत मौर्य,(अनुभवी पत्रकार)व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा,अमूल(फ़ास्ट फ़ूड विक्रेता),डॉ.बाबलजीत कनौजिया,डॉ.दिनेश पांडे,तेजतर्रार वरिष्ठ पत्रकार अखंड अग्रहरि,सहित अन्य भक्तों की भूमिका अहम रही।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-