मनरेगा योजना में अनियमितता की जांच करने पहुंचे डीसी मनरेगा
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-यूपी.महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
अनियमितता की जांच करने पहुंचे डीसी मनरेगा।
परतावल,सोमवार को मनरेगा योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर सोमवार को परतावल विकास खंड के ग्राम बसवार में डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
यह कार्रवाई रविवार को एक समाचार में प्रकाशित आरोपों के बाद की गई।
खबर के अनुसार,ग्राम सभा बसवार में मिट्टी से कच्चा कार्य कराया जा रहा था,जिसमें मौके पर मात्र 35 मजदूर कार्यरत पाए गए,जबकि MNNS ऐप पर 140 मजदूरों की हाजिरी दर्ज की गई थी। इस गड़बड़ी की सूचना मिलते ही प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया इस संबंध में एपीओ दिलीप गौतम ने बताया कि सोमवार की ग्राम सभा में सौ से अधिक मजदूरों के बयान दर्ज किए गए।
जांच के दौरान डीसी मनरेगा के साथ कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी श्यामसुंदर तिवारी, एपीओ दिलीप गौतम,एडीओ अनुज कुमार रॉय,तथा जेई नेहाल श्रीवास्तव सहित अन्य जांच अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए और कार्य की स्थिति का मुआयना किया।
डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब ने बताया कि मामले में सभी मजदूरों का बयान दर्ज कर जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-