पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर योंन शोषण करने का आरोप
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
25/05/2025-रविवार-
महराजगंज-सिंदुरिया-
एक 23 वर्षीय युवती ने पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर योंन शोषण करने का लगाई गंभीर आरोप है।
उल्लेखनीय हैं कि आरोपी राहुल वर्तमान में बृजमनगंज थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।
मामला सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
पीड़िता ने बताया कि वह पिछले चार साल से राहुल को जानती है। राहुल आजमगढ़ के शादी सराय गांव का रहने वाला है। पहले वह सिन्दुरिया थाने में तैनात था। युवती का आरोप है कि राहुल ने शादी का वादा करके उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
11 मई को शाम 07 बजे जब युवती ने शादी की बात की तो राहुल ने उसका अपमान किया।
आरोप है कि उसने गाली-गलौज की और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। यह घटना सिन्दुरिया थाना क्षेत्र में हुई।
पीड़िता ने सिन्दुरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि इस घटना से वह मानसिक और सामाजिक रूप से आहत है। युवती ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिंदुरिया पुलिस ने सुरु की मामले की जांच-
वहीं सिन्दुरिया पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा अपराध संख्या 104/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69,115(2),351(3)और 352 के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सबूतों के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बता दें कि इस मामले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-