“मुजुरी में“आँचल ब्यूटी पार्लर”का भव्य उद्घाटन-“
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
मो.नं-9695646163-
“मुजुरी में“आँचल ब्यूटी पार्लर”का भव्य उद्घाटन-”
महिलाओं की सुंदरता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नई पहल-
मुजुरी,04 अगस्त 2025-
स्थानीय बाजार स्थित मुजुरी में सोमवार को“आँचल ब्यूटी पार्लर”का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया।


पार्लर का उद्घाटन ग्राम प्रधान मुजुरी सतीस चौहान ने फीता काटकर किया। ततपश्चात सरस्वती के के चित्र कर पुष्प अर्पित किया गया।
साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अनिल चौहान,अजय चौरसिया(एक्टर)तथा अन्य संभ्रांत व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियां भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। सभी ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस नई पहल की सराहना की।
पार्लर की संचालिका आँचल विश्वकर्मा ने बताया कि यह ब्यूटी पार्लर न सिर्फ आधुनिक सौंदर्य सेवाएं प्रदान करेगा,बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटी कोर्सेस की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा।


कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के उपक्रम ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार और आत्मविश्वास देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।


“आँचल ब्यूटी पार्लर” में हेयर कटिंग,फेशियल,मेकअप,हिना डिजाइनिंग जैसी तमाम सेवाएं किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस मौके पर पार्लर की होनहार प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रिया गौड़,बबीता,पायल,सुनीता गौड़,सरस्वती मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
महराजगंज-
