मुजुरी चैलेंजर स्कूल में,डीएम के आदेश की उड़ाई गई धज्जियाँ
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
05/08/2025-मंगलवार-
डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियाँ-
बापू रामकरन सिंह(चैलेंजर इंटर कॉलेज सतगुर)मुजुरी में बच्चों को जबरन स्कूल बुलाकर पठन-पाठन का कार्य कराया गया।
मुजुरी(महराजगंज)।
जिले में ज़ारी डीएम साहब के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी कुछ स्कूलों में मनमानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला मुजुरी के चैलेंजर इंटर मीडिएट कॉलेज सतगुर स्कूल का है,जहां मंगलवार को छुट्टी घोषित होने के बावजूद मासूम बच्चों को जबरन स्कूल बुलाकर पढ़ाया गया।


गौरतलब है कि जिला अधिकारी द्वारा भारी बारिश और सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश सोमवार शाम को ही जारी कर दिए गए थे। बावजूद इसके,चैलेंजर स्कूल प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह ने न तो आदेश की परवाह की और न ही बच्चों की सुरक्षा की चिंता की।
इस पूरे मामले में प्प प्रधानाचार्य ओपी सिंह द्वारा कहा गया कि बच्चें छुट्टी की बात नही जान रहे थे, बड़े बच्चों को देखकर विद्यालय आ गए थे।

hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: Beauty ;
sceneMode: 0;
cct_value: 5535;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 175.95758;
aec_lux_index: 0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~15: 0.0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: -1;
weatherinfo: null;
temperature: 45;


बच्चों की जान से खिलवाड़?
सुबह जब चैलेंजर स्कूल के बाहर बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म में आते-जाते देखा गया,तो लोगों में आश्चर्य और आक्रोश दोनों था। स्कूल परिसर में छोटे-छोटे बच्चों को जबरन पढ़ाया जा रहा था,जबकि बाहर बारिश और कीचड़ का आलम था।
स्थानीय अभिभावकों में भी इसको लेकर काफ़ी नाराज़गी देखी गई। एक अभिभावक ने कहा,“जब प्रशासन ने साफ़ तौर पर स्कूल बंद करने का आदेश दिया है,तो स्कूल प्रबंधन को अपनी मनमानी की इजाज़त किसने दी?”
प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में-
इस घटना की जानकारी जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को हुई तो उन्होंने कहा कि आदेश की अवहेलना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित स्कूल के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
नियम तोड़ने वालों पर गिरेगी गाज़-
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी विद्यालय द्वारा डीएम के आदेश की अवहेलना की जाती है तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही,बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले संस्थानों की मान्यता भी रद्द की जा सकती है।
वहीं इस मामले पर जिलाधिकारी से दुरभाष के माध्यम से बात करने पर उन्होंने जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।
👉 सवाल उठता है:क्या बच्चों की सुरक्षा से बढ़कर है स्कूल की अंधी कमाई?
👉 प्रशासन को अब सख़्ती दिखाने की ज़रूरत है ताकि भविष्य में कोई स्कूल बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज-