महराजगंज-दुष्कर्म करने के मकसद से,रात के अंधेरे में,घर में घुसे युवक पर मुक़दमा दर्ज-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-उत्तर प्रदेश-
महराजगंज-घुघुली-
घुघुली थानान्तर्गत एक गांव के बच्ची के साथ रात के अंधेरे में घर मे घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करना युवक को भारी पड़ गया,उसके खिलाफ़ दुष्कर्म सहित कई अन्य मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि दिनांक 22 अगस्त को रात करीब 12:30 पर घुघुली थाना अंतर्गत एक गांव में एक युवक ने उसी गांव के घर में घुसकर एक लड़की से जबरदस्ती बलात्कार करने का प्रयास किया था-
लड़की के शोर-शराबा करने पर युवक घर की खिड़की तोड़कर बाहर लिकल भाग गया था-
पीड़ित की मां की लिखित तहरीर पर मौके पर पहुंची डायल-112 ने युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई जहां उससे पूछताछ हुई,
जब थाने की पुलिस द्वारा लड़की से पूछा गया तो लड़की ने भी थाने आकर मामले में बयान दर्ज कराई-
मौके से मिले साक्ष्य चप्पल के आधार पर उसकी पहचान हुई और मामला दर्ज किया गया-
अब जांच एवं विवेचना चल रहा है जिसके अंतर्गत थानाध्यक्ष ने संबंधित विद्यालय में लड़की के उम्र का प्रमाणपत्र इकट्ठा करने के लिए ग्राम सभा के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक पत्र लिखा है कि उक्त बालिका की उम्र क्या है जिससे यह ज्ञात हो सके कि बालिका नाबालिग है या बालिग। बहरहाल पूरे मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 452,376 अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।सूत्रों के अनुसार आगे और कई धाराएं हैं उसमें बढ़ सकती है जिसके लिए पुलिस के द्वारा जांच एवं विवेचना जारी है।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-