डिफेंस एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
16/अगस्त/2025 शनिवार-
डिफेंस एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस-
पनियरा (महराजगंज)।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है!
अभी क्षेत्रवासियों को डिफेन्स एकेडमी स्कूल गिरगिटिया की तरफ़ से ढेरों शुभकामनाएं-प्रबन्ध निदेशक राकेश कुमार मौर्य
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पनियरा क्षेत्र के गिरगिटिया स्थित डिफेंस एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। मुख्य अतिथि पीसीएफ के आरएम चन्द्रशेखर मौर्या ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को आजादी के महत्त्व और शहीदों के बलिदान को याद करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता मौर्या के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार मौर्या सहित शिक्षक सुरेश यादव,सौरभ कुमार मौर्य,सर्वेश कुमार, अनिकेत कुमार,राम अशिष,विरेन्द्र कुमार व ऋर्षि देव भी मौजूद रहे।
इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिठाइयाँ वितरित की गईं। साथ ही उन्हें शिक्षा के महत्व, अपने अधिकारों के पालन और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया गया।