मछलीगांव–फरेंदा लाइन में बार-बार फाल्ट,उपभोक्ता परेशान
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज/आनन्दनगर फरेंदा।
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
16अगस्त2025-शनिवार-
मछलीगांव–फरेंदा लाइन में बार-बार फाल्ट,उपभोक्ता परेशान
विद्युत उपभोक्ता ग्रामीण-“साहब उबलती हुई गर्मी,अंधेरों के बीच मच्छरों का बसेरा”साहब समस्याएं विधुत आपूर्ति जान ले लेगी”
फरेंदा।
मछलीगांव से फरेंदा के बीच 33 केवी लाइन में एक बार फिर खराबी आ गई है,जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। जानकारी के अनुसार फरेंदा बाईपास पर केबल में खराबी आने से सप्लाई रोकनी पड़ी। विद्युत विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और मरम्मत कार्य जारी है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दूसरी केबल को जोड़ने के बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकेगी। अनुमान है कि रात लगभग 12:00 बजे तक बिजली आपूर्ति शुरू होने की संभावना है।
हालांकि स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि यह समस्या अब आम बात बन चुकी है। लगभग हर दो दिन पर मछलीगांव–फरेंदा के बीच लाइन फाल्ट हो जाता है,जिससे लोगों को कई घंटों गर्मी व अंधेरे में रहना पड़ता है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि यह सब फरेंदा विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार फाल्ट और अनियमित सप्लाई ने उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी प्रभावित कर दी है। उपभोक्ताओं ने विभाग से स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।