स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-जिलाधिकारी
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
30अगस्त-25-शनिवार-
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-डीएम
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अधिकारियों पर गिरी गाज,टीकाकरण और संस्थागत प्रसव पर कड़ा रुख-
महराजगंज,30 अगस्त 2025।
कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लापरवाही पर नाराजगी जताई और कई अधिकारियों–कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
कई लोगों पर हुई कार्यवाई-
डीएम ने बताया कि रिक्त सबसेंटर पर तुरंत एनएम की तैनाती की जाएगी।
बिना सूचना अनुपस्थित पांच एएनएम और एक सीएचओ को बर्खास्तगी का नोटिस जारी हुआ।
संस्थागत प्रसव में खराब प्रगति पर फरेंदा के डीसीपीएम और बीसीपीएम को नोटिस।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पनियरा को एचबीएनसी भ्रमण न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि।
पूर्ण टीकाकरण में 70% से कम प्रगति वाली एएनएम का एक इंक्रीमेंट रोका जाएगा,जबकि 80% से कम प्रगति वाली एएनएम को चेतावनी दी जाएगी।
जीरो डोज बच्चों की अधिक संख्या पर बीपीएम रतनपुर को नोटिस।
शिकायतों पर दंत चिकित्सक डॉ.नीरज सिंह की सेवा समाप्ति का नोटिस।
खराब प्रदर्शन करने वाली 50 आशाओं की सूची बनाकर कार्यवाही का निर्देश।
ब्लॉक स्तरीय बैठक में अनुपस्थित रहे एमओआईसी, बीपीएम और बीसीपीएम सहित सभी अधिकारियों को नोटिस।
टीकाकरण और मातृ–शिशु स्वास्थ्य पर जोर
डीएम ने कहा कि टीकाकरण बेहद अहम कार्यक्रम है और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि—
सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में जन्मे 100% बच्चों को बीसीजी टीका लगाया जाए और मंत्रा ऐप पर फीडिंग सुनिश्चित हो।
पेंटा-1 से पेंटा-3 के बीच बच्चों का ड्रॉप आउट तुरंत कम किया जाए।
ई–संजीवनी कार्यक्रम में प्रत्येक सीएचओ को न्यूनतम 6 और प्रत्येक मेडिकल ऑफिसर को 10 टेली कंसल्टेंसी करनी होगी।
सभी एमओआईसी शिशु मृत्यु के प्रकरणों की समीक्षा अनिवार्य रूप से करें।
डीएम शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं सीधे आमजन से जुड़ी हैं। शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने दोहराया कि शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में शामिल-
बैठक में सीएमओ डॉ.श्रीकांत शुक्ला,एसीएमओ डॉ.राजेंद्र प्रसाद,डॉ.राकेश कुमार,क्षय रोग अधिकारी डॉ.विरेन्द्र आर्या सहित सभी एमओआईसी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-