24 घंटे में सात मुकदमे,विधायक के भाई समेत दो गिरफ्तार
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़–गोरखपुर (01 सितंबर 2025,सोमवार)
✦ सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में विधायक के भाई पर7 मुक़दमे दर्ज-
24 घंटे में सात मुकदमे,विधायक के भाई समेत दो गिरफ्तार
गोरखपुर ब्यूरो /जर्न.गुरूचरण प्रजापति-गोरखपुर-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 24 घंटे में सात मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वहीं, भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई भोलेन्द्र पाल सिंह और उनके मुंशी राम मिलन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।




◼ गिरफ्तारी की कार्रवाई-
पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई भोलेन्द्र पाल सिंह को रविवार को पुलिस ने पिपराइच इलाके से गिरफ्तार किया। उनके ईंट भट्ठे पर अवैध शराब बनाने के आरोप में मुंशी राम मिलन को भी हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
रविवार को तीन और केस दर्ज किए गए हैं-
1-उद्योगपति तनुज जालान
2-पिपराइच के पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र जायसवाल
3-खोराबार निवासी राकेश सिंह-
राकेश सिंह ने अपनी तहरीर में लिखा कि फेसबुक पोस्ट में मिथ्या राजनीतिक जानकारी और समाज में नफरत फैलाने वाली टिप्पणी की गई थी। पोस्ट में विधायक व मुख्यमंत्री को अपमानित करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।
◼ शनिवार को दर्ज हुए थे तीन केस-
इससे पहले शनिवार को साइबर थाना,पिपराइच और रामगढ़ताल थाने में तीन मुकदमे दर्ज हुए थे। पोस्ट वायरल होने के बाद उसे दो घंटे के भीतर सोशल मीडिया से हटा दिया गया था।
◼ अवैध शराब का मामला-
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर मनीष त्यागी ने ईंट भट्ठे पर कच्ची शराब बनाने के मामले में भी केस दर्ज कराया है। इस तरह कुल सात मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
📌 विधायक महेंद्र पाल ने कहा-
“कानून सबके लिए बराबर है। मेरा भाई हो या बेटा,अगर गलती की है तो कार्रवाई होनी ही चाहिए। मुख्यमंत्री से माफी मांगता हूँ। इस घटना से मैं और मेरा परिवार बेहद दुखी हैं।”
– महेंद्र पाल सिंह,विधायक पिपराइच
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-

