भटहट में हुआ ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 2 सौ मीटर दौड़ में सुजीत ने जीता गोल्ड
1 min read
भटहट (RIN)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदही में आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना को एक नया आयाम दिया। प्राथमिक विद्यालय जंगल डुमरी नंबर1 में पढ़ने वाले सुजीत मौर्य 200मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया जिसको लेकर विद्यालय के शिक्षको ने ख़ुशी जाहिर की।
अपने मेडल के साथ विद्यालय में सुजीत मौर्य
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण कबड्डी रहा, जिसमें दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। इसके अतिरिक्त, दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक जैसे एथलेटिक इवेंट्स में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कबड्डी और एथलेटिक्स का जलवा
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि रायवेंद्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ युवा नेता संजय सिंह रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित किया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय पतरे की टीम विजेता बनी, जबकि प्राथमिक विद्यालय करमहा बुजुर्ग की टीम उपविजेता रही। मुख्य अतिथियों ने विजयी टीमों को शील्ड मेडल देकर सम्मानित किया।
बालक वर्ग के मुख्य परिणाम:
50 मीटर दौड़: प्रथम स्थान शिववास, द्वितीय सुजीत, तृतीय स्थान मुन्ना ने हासिल किया।
100 मीटर दौड़: प्रथम स्थान दिनेश, द्वितीय दिवाकर, तृतीय स्थान पर इरशाद ने बाजी मारी।
200 मीटर दौड़: प्रथम स्थान सुजीत, द्वितीय दिनेश, तृतीय स्थान पर इरशाद को कामयाबी मिली।
400 मीटर दौड़: प्रथम स्थान दिवाकर, द्वितीय सुजीत, तृतीय स्थान प्रिंस ने कब्ज़ा किया।
लंबी कूद: दिवाकर ने प्रथम, जबकि विद्ध ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खो-खो: प्राथमिक विद्यालय जंगल टिकरिया की टीम विजेता और प्रा.वि. जमुनिया की टीम उपविजेता रही।
अजय को तृतीय स्थान: इस वर्ग में अजय को भी सफलता मिली।