अवैध पटाखा दुकान पर पुलिस की छापेमारी,पटाख़े ज़ब्त-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
अवैध पटाखा दुकान पर पुलिस की छापेमारी,भारी मात्रा में पटाखे जप्त-
19/अक्टूबर25-रविवार-
मुजुरी(पनियरा)। दीपावली पर्व को देखते हुए अवैध रूप से पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सघन अभियान चलाया। इसी क्रम में रविवार की दोपहर बाद पनियरा पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मुजुरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गोलघर चौराहा,मुजुरी,गांगी कस्बे सहित अन्य स्थलों पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान कई दुकानों में अवैध रूप से रखे गए पटाखों का भंडारण पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में पटाखे जप्त किए। दुकानदारों से जब पटाखों का वैध लाइसेंस मांगा गया तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने समस्त पटाखों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।
मौके पर पनियरा थाना की पुलिस टीम और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने बताया कि बिना लाइसेंस के पटाखों का भंडारण और बिक्री करना विस्फोटक अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। पुलिस ने कहा कि अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
वहीं,इस मामले में जब पनियरा थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है।”
दूसरी ओर,दुकान मालिक के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि“पुलिस दोपहर में अचानक दुकान पर पहुंची और पिछले वर्षों के बचे हुए पटाखों को जब्त कर हमारे बेटे को भी हिरासत में ले गई।”
इस बीच,जिला प्रशासन द्वारा भी सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि छोटे दुकानदारों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और केवल वैध कार्रवाई ही की जाए।
रफ्तार इंडिया न्यूज़,महाराजगंज।