लुधियाना में गोरखपुर के दो प्रतिभाओं का सम्मान-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर
लुधियाना में गोरखपुर के दो प्रतिभाओं का सम्मान-
शिक्षा व साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए खैरुल बशर और मिन्नत गोरखपुरी को मिला सम्मान-
प्रकाशनॉर्थ,लुधियाना-
दिनांक –14 अक्टूबर 2025-Tue
लुधियाना(पंजाब)में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान गोरखपुर की दो जानी-मानी हस्तियों-
खैरुल बशर और मिन्नत गोरखपुरी—को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानवी ने अपने करकमलों से प्रदान किया।
कार्यक्रम के संयोजक सलमान रहबर ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में खैरुल बशर का निरंतर योगदान प्रेरणादायक है। वे समाज में शिक्षा के प्रसार और नवाचार के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उनके इसी समर्पण को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया।
वहीं,गोरखपुर के युवा समाजसेवी,शायर एवं साहित्यकार मिन्नत गोरखपुरी को सामाजिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मलेरकोटला से विधायक डॉ.जमीलूर रहमान ने दोनों सम्मानित हस्तियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्य,शिक्षा और समाजसेवा से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह के अंत में प्रतिभागियों ने एकजुट होकर शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-