भाई ने छोटे भाई की पत्नी को पीटकर जिंदा जलाया-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
23अक्टूबर25-
भाई ने छोटे भाई की पत्नी को पीटकर जिंदा जलाया।
पहली पत्नी को भी तक़रीबन 7 साल पहले जलाकर मारने का आरोप,चार पर मुकदमा दर्ज-
मृतका के चार बच्चों के पालन-पोषण पर संकट
पनियरा (महराजगंज)-घटना का समय-04/04/25-
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम अडबडहवा टोला करियारी में दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मंझले भाई ने अपने छोटे भाई की पत्नी को पहले बेरहमी से पीटा और फिर डीजल का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

मृतिका महिला का पति-
घटना 19 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। वादी रामभवन पुत्र तुलसी निवासी अडबडहवा टोला करियारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसके बड़े भाई भुवाल निषाद, भुवाल की पत्नी गुलाबी देवी,छोटे भाई रमेश,तथा रमेश की पत्नी बिंदू ने मिलकर उसकी पत्नी अनीता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।



वादी के अनुसार,झगड़े के दौरान आरोपियों ने डीजल का तेल डालकर अनीता को आग लगा दी,जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। परिजन आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर लेकर पहुंचे,जहां 22 अप्रैल 25 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


ग्रामीणों के मुताबिक,मुख्य आरोपी भुवाल निषाद ने करीब 7 वर्ष पूर्व भी अपने छोटे भाई की पहली पत्नी को भी इसी तरह जिंदा जलाकर मार डाला था,लेकिन पुलिस की मिली भगत के कारण आरोपी पिता हो ही बनाकर जेल भेज दिया गया था,पुलिस के डर किसी ने डर के कारण आवाज नहीं उठाई थी। अब दोबारा उसी निर्दयता को दोहराकर उसने गांव में सनसनी फैला दी है।
चार बच्चों और बुजुर्ग पिता पर भरण पोषण करने का टूटा दुखों का पहाड़-
अनीता की मौत के बाद परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतका के दो बच्चे पहली पत्नी से और दो बच्चे दूसरी पत्नी से हैं। अब इन चारों बच्चों का पालन-पोषण करना बेहद मुश्किल हो गया है।
वादी रामभवन ने बताया कि उनकी उम्रदराज पिता लगभग 70 वर्ष के हैं,जो किसी तरह घर और खेत की देखभाल करते हैं। पत्नी के न रहने से अब घर,खेती-बाड़ी और बच्चों की देखभाल की सारी जिम्मेदारी उन पर आ गई है। खाना बनाने से लेकर Disney की परवरिश तक में उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उपरोक्त मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पनियरा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए भेजा जेल-
पुलिस ने मामले में प्रारंभिक जांच के बाद धारा 115(2), 352,124(1),109(1)बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया था। अनीता की मृत्यु के बाद मामला गंभीर अपराध (धारा 3(5),103(1)बीएनएस सहित)में परिवर्तित कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक को सौंपी गई।
अब तक की जांच में वादी व गवाहों के बयान,घटनास्थल का निरीक्षण,मृतका के मृत्यु कालिक बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने नामजद अभियुक्तों जेल भेज चुकी है-
1.भुवाल निषाद पुत्र तुलसी
2.रमेश पुत्र तुलसी
3.गुलाबी देवी पत्नी भुवाल
4.बिंदू पत्नी रमेश-
निवासीगण ग्राम अडबडहवा टोला करियारी,थाना पनियरा, जनपद महराजगंज के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध सिद्ध पाया है।
थाना प्रभारी पनियरा ने बताया कि “मृतका के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-

