कोऑपरेटिव सचिव पर किसानों से अधिक दाम वसूलने का आरोप-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्न.गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
24/अक्टूबर2025-
कोऑपरेटिव सचिव पर किसानों से अधिक दाम वसूलने का आरोप-
महराजगंज (पनियरा)-
सीएम योगी के गृह मंडल के महराजगंज जनपद के विकासखंड पनियरा के अंतर्गत साधन सहकारी समिति बड़वार में किसानों से खाद के अधिक दाम वसूलने का मामला सामने आया है। समिति के सचिव पर आरोप है कि वह डीएपी,एनपीके और यूरिया खाद निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेच रहे हैं,जबकि विभागीय अधिकारी इस पर मौन हैं।

रबी की बुवाई के लिए किसान चिलचिलाती धूप में लाइन लगाकर खाद खरीदने को मजबूर हैं। किसान डीएपी का 1410 रुपये,यूरिया का 280 रुपये तथा एनपीके का 1720 रुपये प्रति बोरी तक भुगतान कर रहे हैं,जबकि शासन द्वारा निर्धारित दरें क्रमशः डीएपी 1350 रुपये,यूरिया 266.50 रुपये और एनपीके 1720 रुपये हैं।



किसानों का कहना है कि उन्हें खाद के वास्तविक मूल्य की जानकारी नहीं होती,जिससे वे अधिक दाम देने को विवश हैं। इस तरह मेहनतकश किसानों की गाढ़ी कमाई कुछ मिनटों में लूटी जा रही है।
केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को उचित मूल्य पर खाद व बीज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं,लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ कर्मचारी और अधिकारी सरकार की योजनाओं पर पानी फेर रहे हैं।



इस संबंध में जिलाधिकारी संतोष शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित मामले की जांच के लिए एआर को निर्देशित किया गया है। एआर ने कहा कि यदि शिकायत सत्य पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-

