पुलिस के नाक के नीचे ही पांच दुकानों के तोड़े गए ताले,पुलिस ड्यूटी पर सवालिया निशान खड़े-चौकी क्षेत्र में तनाव का माहौल-
1 min read रफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज घुघुली-
महाराजगंज घुघली आपको बताते चलें कि बीती रात गुरुवार को घुघुली थाना क्षेत्र जखीरा चौकी के महज 100 मीटर दूरी पर स्थित चोरों ने बीती रात एक साथ पांच दुकानों के ताले तोड़ डालें,
आधी रात को चोर एक के बाद एक दुकानों के ताले तोड़ते रहे इसके बावजूद पुलिस रात भर सोती रही और चौकी के पास वारदात को अंजाम देने के बाद टूटे हुए दुकानों से लाखों का माल उठा ले गए चोर!
वारदात के बाद रात में पुलिस गश्ती पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं वही स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है इन पांचों दुकानों में पहले ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़ा गया फिर मेडिकल स्टोर के भी ताले तोड़े गए पहला दुकान दिशा मेडिकल स्टोर,अंजू फोटो स्टूडियो,सुभाष जन सेवा केंद्र,नीरज ज्वेलर्स,सेराज मोबाइल सेंटर,जखीरा चौकी चौराहा के पास यह दुकानें स्थिति हैं और महज चौकी जखीरा से तकरीबन 100 मीटर के आसपास स्थित हैं गुरुवार बीती रात को चोरों ने इन पांचों दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने का दुस्साहस किया!
कुछ दुकानों का ताला तोड़ा गया जिसमें चोरों द्वारा कुछ सामान एवं नाकदी लूटते हुए निकल गए वही दिशा मेडिकल स्टोर मालिक ने बताया कि हमारे दुकान से ताला तोड़कर चोरों द्वारा 10 हज़ार की नगदी एवं सामान उठा ले गए हैं- चौकी इंचार्ज रोहित यादव घुघुली से रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवादाता द्वारा चोरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि चोरी की बातकुछ क्षेत्रीय दुकानदारों द्वारा पता चला है की चोरों द्वारा उनके दुकान में चोरी हुई है-
पुलिस द्वारा गहन जांच कर मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी
ख़बर लिखे जाने तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत दर्ज नही कराया गया है,शिकायत मिलते ही अगली कार्यवाही घुघुली चौकी द्वारा किया जाएगा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-घुघुली-