सीएस एल एकेडमी गेहूंअना में हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज महराजगंज
रिपोर्ट गुरुचरण प्रजापति जर्नलिस्ट्स महराजगंज
सीएस एल एकेडमी गेहूंअना में हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
महराजगंज।
सीएस एल एकेडमी में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, अनुशासन और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे,गुब्बारों और देशभक्ति संदेशों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई,जहां विद्यालय प्रबंधन द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ,जिसमें शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक पूरे सम्मान के साथ शामिल हुए।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीत,नृत्य,भाषण और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान,संविधान की महत्ता और लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया और तालियों की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा।



विद्यालय प्रबंधन ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के प्रति आस्था,अधिकारों के साथ कर्तव्यों के निर्वहन और देश की एकता-अखंडता बनाए रखने का संदेश देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अनुशासन, ईमानदारी और परिश्रम को अपना लक्ष्य बनाकर देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में योगदान दें।
प्रधानाचार्य ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के राष्ट्रनिर्माता हैं। शिक्षा के साथ संस्कार,नैतिकता और देशप्रेम का समावेश ही सशक्त भारत की नींव है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से ही बच्चों में जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित की जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इससे बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास और अधिक बढ़ा।
पूरे आयोजन के दौरान“भारत माता की जय”,“वंदे मातरम्” और देशभक्ति नारों से वातावरण देशप्रेम से सराबोर रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा राष्ट्र के प्रति समर्पण,एकता और संविधान के सम्मान की शपथ दिलाई गई।
सीएस एल एकेडमी में आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह न केवल उत्सव का अवसर बना,बल्कि विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति,अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करने का सशक्त माध्यम भी साबित हुआ।
रफ्तार इंडिया न्यूज महराजगंज
