मिशन शक्ति के तहत एक दिन की कोतवाल बनी-छात्रा पल्लवी श्रीवास्तव-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज उत्तर प्रदेश-
ब्यूरों समाचार-महराजगंज-
1 दिन के लिए ठूठीबारी कोतवाल बनाई गई पल्लवी श्रीवास्तव-
लोगों को शिकायत शिकायत सुनकर जांच तत्कालिक जांच कर कानूनी कार्यवाही का दिया निर्देश-
कस्बे में बाइक जांच कर बिना हेलमेट डीएल वालों का काटा चालान-
आपको बता दें कि महाराजगंज में मिशन शक्ति के तीसरे चरण में बीते मंगलवार को विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा पल्लवी श्रीवास्तव को 1 दिन के लिए ठूठीबारी कोतवाल बनाया गया.कोतवाल बनी छात्रा पल्लवी ने चार्ज संभालते ही शिकायतों की न सिर्फ गंभीरता से लेते हुए मामले की सुनवाई व जल्द से जल्द पुलिसकर्मियों को जांचकर शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का भी निर्देश दिया-
शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत तीसरे चरण में महाराजगंज ठूठीबारी कोतवाली में एक दिन के लिए कोतवाल बनी पल्लवी श्रीवास्तव ने स्थानीय कस्बे की एक पीड़िता की शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए संबंधित बिट पुलिसकर्मियों को मौके पर पहुंच कर तत्काल जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया.
वहीं दूसरी पीड़ित की शिकायत पर मौके पर ही मामले का तत्काल निस्तारण किया.क्षेत्र व कस्बे में पुलिस कर्मियों के साथ जगह-जगह चौराहों व कस्बों की निगरानी कर क्षेत्र के लोगों पुलिस से रूबरू कराते हुए पुलिस से सुरक्षा का कस्बे के लोगों को एहसास दिलाया.
इस मौके पर एसआई भगवान बक्स सिंह,हेड कॉन्स्टेबल-विक्रम सिंह,कांस्टेबल सुनील यादव,विक्रम सिंह,देव कुमार पांडे,शिवम,हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह,राजू यादव,हेड कॉन्स्टेबल पूजा तिवारी,किरण यादव एवं स्कूल के प्रबंधक मोहन चौधरी भी मौजूद रहे-
रफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-ठूठीबारी-