युवक की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो रो कर बुर हाल
1 min read
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का पैर फिसल जाने से तालाब में डूब जाने से मौत हो गई ।रोहिन नदी की बाढ़ के कारण आवागमन भी बाधित है । परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर टोला तेरहो निवासी गंगा प्रसाद का लड़का राजू मंगलवार को सुबह में घर से निकला था की बाढ़ का पानी होने से कच्चा दिवाल का सहारा लिया ।इतने में दिवाल भरभरा कर गिर गया ।जिससे युवक का पैर फिसल कर तालाब में गिर जाने से डूब गया । उसकी मौत हो गई । बड़े मशक्कत से गांव के लोगों ने युवक का शव निकाल पाया है। परिजनो का नहीं रूक रहा है आंसू।