महराजगंज-पनियरा पुलिस द्वारा पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का दिलाया एहसास-
1 min read
महाराजगंज पनियरा-
पनियरा पुलिस मय फ़ोर्स द्वारा आज तकरीबन 8:00 बजे शाम को चौरी चौराहे तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर पनियरा पुलिस द्वारा लोगों की सुरक्षा व्यवस्था,सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया एवं कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए लोगों से अपील भी किया कि अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न करें
सैनिटाइजर,मास्क लगाने एवं टीकाकरण करवाने व अपने जानेवालों को भी टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें एवं दो पहिया वाहन चलाते समय मास्क,हेलमेट,अवश्य लगावें एवं अपने जीवन को सुरक्षित रखें-
पैदल मार्च कर रहे एसएसआई गिरीशचंद राय,एसआई इम्तियाज अहमद,सीनियर कांस्टेबल संजय यादव,हेड कांस्टेबल गौरीशंकर मल्ल,हेड कांस्टेबल साज़िद ईमाम,कॉस्टेबल धीरेंद्र यादव,कॉस्टेबल हरिप्रताप यादव,सुमीत सिंह,प्रदीप सिंह-मौजूद रहें-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-