गोरखपुर पुलिस-झाड़-फुक के चक्कर में अपहरण बच्चे को24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया बरामद-
1 min read चौरी चौरा ब्रेकिंग न्यूज-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
गोरखपुर पुलिस द्वारा सराहनीय काम-
5 घण्टे के अंदर चौरी चौरी पुलिस गायब हुए बच्चे को किया बरामद-
एसएसपी ने चौरी चौरी पुलिस को त्वरित कार्यवाही के लिए 21,000 हजार रुपये इनाम देने का किया घोषणा
झाड़ फुक के चक्कर में महिला ने बच्चे का किया था अपहरण-
चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर बिंद टोलिया से देर रात एक छह साल का मासूम बच्चे को एक महिला चुरा लेकर फरार हो गई जिसकी जानकारी होते ही चौरी चौरा पुलिस और जिला के आला अधिकारियों ने संज्ञान लिया और कई टीम घेराबंदी कर महिला और बच्ची को शकुशल बरामद कर लिया।घटना का अनावरण कर एसएसपी बिपिन टांडा में बताया कि महिला का तांत्रिक से संबंध होने की बात आई है घटना की जांच की जा रही है जल्दी अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।उक्त मौके पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी,प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरी दिलीप कुमार शुक्ला,एसएसआई मनोज यादव,जयप्रकाश यादव,प्रणव ओझा,अजय यादव,हीरा यादव,धीरेंद्र दुबे,का0प्रिंस यादव म0 का0सोनी गुप्ता,वीना शुक्ला,सहित तमाम लोग मौजदू रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-