SSB,SSI के प्रेम-प्रसंग का मामला-दिल्ली से महराजगंज पहुँची युवती-पूछताछ में जुटी पुलिस ख़ुफ़िया एजेन्सी-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज उत्तर-प्रदेश एसएसबी(SSI) के प्यार में पागलपन युवती पहुंची महराजगंज उत्तर प्रदेश-
महाराजगंज एसएसबी(ssi) जवान के ऊपर प्रेम प्रसंग के आरोप लगाई है-
महराजगंज पुलिस एवं मामले की गहराई में जाने के लिए सक्रिय होकर खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुट गई है इंडो-नेपाल बॉर्डर के ठूठीबारी क्षेत्र में तैनात एसएसबी एसएसआई ने एक युवती से लव कनेक्शन देख खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं-
सूत्रों के अनुसार महाराजगंज पहुंची युवती अपने को देहरादून में तो कभी दिल्ली में रहने का बात बता रही है सूत्रों के मुताबिक इस मामले में आईटी सेल लखनऊ एवं वाराणसी पुलिस की टीम के अलावा एसएसबी की लोकल इंटेलिजेंस विभाग की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है फिलहाल अभी महिला को थाने में बैठाया भी गया है आपको बता दें कि एसएसबी जवान इंडो नेपाल बॉर्डर पर ठूठीबारी क्षेत्र में एसएसबी एसएसआई के पद पर तैनात है सोशल मीडिया के माध्यम से वह युवती से प्रेम करने लगा दोनों में काफी गहरी बातचीत होने लगी मोबाइल से शुरू हुआ प्रेम प्रसंग कहानी जन्मांतर तक साथ देने के वायदे तक पहुंच गई बताया यह भी जा रहा है कि दोनों एक लव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे बाद में मोहब्बत के रिश्ते में दरार होने लगी एसएसआई जवान धीरे-धीरे बात करना कम कर दिया और दूरी बनाने का प्रयास करने लगा इस सब बातों से युवती छुब्ध होकर महराजगंज पहुंच गई पहले अफवाह उड़ी थी कि युवती पाकिस्तान की रहने वाली है लेकिन एसएसआई का बीच में दिल्ली ट्रांसफर हो गया था फिर बाद में एसएसआई का ट्रांसफर दिल्ली से महाराजगंज हो गया था बाद में वह एसएसआई दिल्ली से महाराजगंज तैनाती पर पहुंचा था वही इस पूरे मामले में रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता दूरभाष के माध्यम से मामले की पुष्टि के लिए महाराजगंज एसपी प्रदीप गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि युवती द्वारा एसएसबी जवान द्वारा लव का मामला है युवती के शिकायती पत्र पर एसएसबी जवान को बुलाया लिया गया है महिला थानों में दोनों से पूछताछ की जा रही है जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा कि क्या वास्तव में लव जिहाद में युवती सही कह रही है या झूठ स्पष्टीकरण पूछताछ के बाद ही हो पाएगी/
रफ्तार इंडिया न्यूज़ से महाराजगंज ब्यूरो की रिपोर्ट