महराजगंज-कई दिनों से भागे हुए प्रेमी युगल की शादी शुक्रवार मंदिर में कराई गई-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-पनियरा-यूपी
संवाददता-संजय गुप्ता-वरिष्ठ पत्रकार-महराजगंज-यूपी-
महराजगंज-पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कमासिन खुर्द थाना पनियरा के एक पिता सुरेश पासवान ने अपनी 16 साल की लड़की मनीषा उम्र तकरीबन 16 वर्ष को दिनांक 28/08/2021 को भोर में तकरीबन 4:00 बजे शौच के लिए बाहर गई मेरी पुत्री को मेरे ही गांव कमासिन खुर्द थाना पनियारा के रघुवीर उर्फ राजू पुत्र बलवंत गौड़ पता उपरोक्त ने मेरी बेटी मनीषा को अपने तीन साथियों के साथ बहला-फुसलाकर प्रेम प्रसंग के जाल में फंसा कर अपने साथियों के साथ भगा ले गया-
काफी खोजबीन करने के बाद सूत्रों से पता चला कि मेरे ही गांव के दीपू सिंह पुत्र मातेश्वरी सिंह,पुत्र दीनानाथ चौधरी पता उपयुक्त ने मेरी लड़की को अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर गोरखपुर की तरफ ले गए थे-सूचना मिलने के बाद हमने अगले दिन सुबह रघुवीर के पिता बलवंत गौड़ पुत्र स्व0लालमन से पूछा तो बलवंत के पिता रघुवीर गौड़ उन्होंने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडों से पीटने के लिए दौड़ा लिया वह रघुवीर के भाई राममिलन विंध्यासु पुत्र बलवंत के भाई मुझे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते गाली-गलौज देते हुए घर से ताड़ दिया अगले दिन सुबह मैंने पनियरा थाने में नामजद तहरीर देकर मेरी बेटी को भगा ले जाने के संबंध में पूरी जानकारी पनियरा थाने में दर्ज कराया था-
सूत्रों से पता चला था कि बलवंत मेरी पुत्री मनीषा को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर लेकर कहीं जाने के फिराक में है पता चलने के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मेरे परिजनों द्वारा खोजने के लिए गए लेकिन पहुंचने से पहले बलवंत मेरी बेटी को लेकर अपने साथ किसी रिश्तेदार के वहां चला गया-
रिस्तेदारी में पहुँचने की सूचना निलने के बाद पता हम लोग परिवार सहित मौके पर पहुंचकर दोनों लोगों को पकड़कर अपने साथ ले आए और आज शुक्रवार को कमासिन खुर्द से स्थित मां दुर्गा-भोलेनाथ के मंदिर में दोनों की शादी परिजनों के राजा मंदी से करवा दी वही मामला की जानकारी मिलते ही रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवादाता द्वारा पनियरा थाना प्रभारीहरेंद्र मिश्रा से दूरभाष के माध्यम से घटना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 28 तारीख को लिखित तहरीर लड़की के भागने के संबंध में पिता द्वारा थाने में दी गई थी पुलिस खोज बिन कर रही थी-
आज पता चला कि वे दोनों कमासिन खुर्द गांव में स्थित मंदिर पर परिवार की रजामंदी से शादी भी रचा लीए है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-पनियरा-