जगन्नाथ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी के शिष्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी प्रेमचन्दझा का आगमन-आनन्दनगर में-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-महराजगंज-
जगन्नाथ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य के शिष्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी प्रेमचन्द झा का आनन्दनगर प्रथम आगमन ।
आज महराजगंज जिले के आनन्दनगर नगर पंचायत के टीचर्स कॉलोनी में श्री जगन्नाथ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी के आगमन हेतु पधारे पुरी शंकराचार्य जी के शिष्य एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री प्रेमचन्द्र झा जी आगमन हुआ,स्वागत के बाद श्री झा जी ने दो सभा को सम्बोधित किया तथा शंकराचार्य जी आगमन के कार्यक्रम की रूपरेखा तय किये ।
कार्यक्रम की शुरुवात कपिलदेव मणिजी ने स्वस्तिवाचन से किया,इस सभा में नगर पंचायत आनंद नगर के गणमान्य लोग मुख्य रुप से कपिलदेव मणि त्रिपाठी,राकेश मणि,प्रवीण मणि,डा.चन्द्रशेषर मिश्र,श्री राजेश्वरप्रसाद मिश्र,अर्जुन मिश्र,हरीप्रसाद सर्राफ,संजय टिबड़ेवाल,सतगुरु जी,आर,एस.एस.प्रमुख चन्द्रप्रकाश मिश्र जी,अरविन्द दूबे अनिल दूबे,आनन्द मिश्र जी,रुपक मिश्र,हरिकृष्ण मणि,श्रीशम्भू पं उपस्थित रहे ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-आनन्दनगर-