शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गुम-शुदा व्यक्ति की तलाश जारी-निम्न नबरों पर सूचित करने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा नक़द ईनाम-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-शाहपुर-
ब्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर-
शाहपुर थाना क्षेत्र के दुकान लगाने के लिए घर से निकला व्यक्ति 48 घंटे बीत जाने के बाद भी,नहीं लौटा घर,
शाहपुर थाने में दर्ज हुआ एफआईआर-
गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में शाहपुर पुलिस जुटी-
घर में मचा कोहराम रो-रोकर परिवार वालों का बुरा हाल-
शाहपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निकट कन्हैया जूनियर हाई स्कूल शाहपुर गोरखपुर-
दुर्गेश गुप्ता नाम के व्यक्ति दिनांक08/09/2021 को तक़रीबन शाम 04:00बजे हर रोज़ की तरह अपनी (डीके फ्रेस एड सेंटर)पर निकले-
लेकिन48 घंटे बीत जाने के बाद भी परिवार में वापस न लौटने से परिवार वालों द्वारा नात-रिस्तेदारी एवं आस पास में मित्र मंडली में काफ़ी खोजबीन करने के बाद शाहपुर थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई-
वही घटना की जानकारी पाते ही रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता को पत्नी प्रियंका गुप्ता ने बताया कि हर रोज़ शाम को दुकान पर मेरे पतिप्रतिदिन की तरह”दुर्गेश गुप्ता”बीते मंगलवार को अपनी शाहपुर स्थिति दुकान पर जाने के बाद वापस नही लौटे-
रिस्तेदारी एवं आस पास के लोगों से पूछने के बाद भी नही पता चला-
उक्त व्यक्ति के ख़िलाफ़ शाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दिया गया है-
पूरे मामले में एसओ शाहपुर से पूछे जाने पर एसओ ने बताया कि पत्नी के द्वारा दिया गया तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ख़ोज बिन में जुटी हुई है उम्मीद है कि जल्द से जल्द उक्त व्यक्ति की तलाश कर परिवार को सूचित कर दिया जाएगा-
गुमशुदा व्यक्ति-का नाम-दुर्गेश गुप्ता-
पिता-रामसुरत गुप्ता-
निवास स्थान-आवास विकास कालोनी,निकट कन्हैया जूनियर हाईस्कूल शाहपुर गोरखपुर-
तहशील-सदर-गोरखपुर-
लंबाई-5फुट.6इंच लगभग-
उम्र-तकरीबन 35 वर्ष-
रंग-सावला-
पहनावा-आसमानी टी-शर्ट,नीलफूल पैंट-
उपरोक्त व्यक्ति के बारे में किसी व्यक्ति को पता चले या कहीं दिखाई देने पर तत्काल निम्न नम्बरो पर सम्पर्क कर सूचित करें-
सूचना देने वाले व्यक्ति को नक़द इनाम दिया जाएगा-
सूचना देने वाले व्यक्ति की भी पहचान गुप्त रखा जाएगा-
शाहपुर पुलिस गोरखपुर-
परिवार वालों-का मोबाईल नंबर-6394817191,8577949293,
शाहपुर-थानाध्यक्ष-9454403534-
क्षेत्राधिकारी-सिटी(c/o)-
एसपी सिटी गोरखपुर-शाहपुर-9454401054
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-यूपी-