नौतनवां पुलिस ने बैरवा चन्दनपुर के एक अभियुक्त को 39 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-नौतनवा-महराजगंज-यूपी-
आज दिनाँक 10/09/2021 दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवां कोमल प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में नौतनवां पुलिस ने मु०अ०सं० 186/2021 धारा 8/22 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 39 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए आरोपी को जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक नौतनवां राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत स्थानीय थाने पर पंजीकृत अपराध संख्या मु०अ०सं० 186/2021 धारा 8/22 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त को आज शुक्रवार को समय करीब 08:50बजे थाना क्षेत्र के लोहसी पुलिया (डुड़िया) से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 39 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है।
जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय भेज दिया गया है। उन्होंने ने बताया कि,हिरासत में लिए गए अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही नौतनवां थाने में मु०अ०सं० 328/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम (Arms Act), मु०अ०सं० 247/2020 धारा 4/25 आयुध अधिनियम (Arms Act),मु०अ०सं०151/2018 धारा 110G के तहत मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार,पकड़े गए अभियुक्त का नाम और पता ओमनारायन यादव पुत्र शंकर यादव, उम्र 27 वर्ष,निवासी बैरवा चन्दनपुर टोला कड़जहिया,थाना नौतनवां,जनपद महराजगंज है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नौतनवां राजेश कुमार पांडेय,उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव,कांस्टेबल अमित कुमार सिंह,कांस्टेबल छोटेलाल,कांस्टेबल अंगद शामिल रहे।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-