बोरे में भरकर लाश को ठिकाने लगाने ले जा रहे जीजा साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर-
बोरे में भरकर लाश को ठिकाने लगाने ले जा रहे जीजा साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार-
गोरखपुर। दिल्ली से बस द्वारा गोरखपुर होते हुए दिल्ली जा रहे गलेनगर सेगा नेपाल निवासी कृष्णा पुत्र हेमराज के हत्यारे लालसा पुत्र उदित निवासी ग्राम मधुबनी थाना चौक जनपद महराजगंज व लल्लन पुत्र मटुक बिहारी निवासी गौरी बड़पुरवा थाना कोठी भार महराजगंज को प्लेटफार्म नंबर 9 से गिरफ्तार किया दोनों अभियुक्त जीजा साले मृतक कृष्णा को अपने रिक्शे पर बैठा कर रिश्ता स्टैंड के पास शराब पिलाकर नशे में उसके बैग में रुपये होने के लालच में गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर फेकने का प्रयास कर रहे थे मौके पर जनता के इकट्ठा होने पर फरार हो गए। पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह भी रहे मौजूद गिरफ्तार करने वालों ने थानाध्यक्ष शाहपुर दुर्गेश कुमार सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक नजर इमाम उप निरीक्षक आरिफ अलीशेर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह आरक्षी अवधेश विंद आरक्षी राकेश यादव रहे मौजूद।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-