नमक व सर्फ ना लेने पर कोटेदार ने कार्ड धारकों को बिना राशन दिए दुकान से भगाया
1 min readगोरखपुर/कैंपिरगंज
राजेश चौरसिया
राशन माफियाओं की लगातार एक से बढ़कर एक करतूतें सामने आ रही हैं गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज विकासखंड क्षेत्र के सरपतहा गांव में भी कोटेदार द्वारा गरीबों की राशन को कम देने व राशन के साथ जबरन कार्ड धारकों को नमक और सर्फ का पैकेट देने का मामला सामने आया है आपको बता दें कैंपियरगंज विकासखंड के सरपताहा गांव के कोटेदार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कोटेदार जबरन कार्ड धारकों को नमक और सर्फ का पैकेट कार्ड धारकों को देते हुए देखा जा रहा है
नमक और सर्प का पैकेट का मूल्य बाजार के मूल्य के समान ही जबरन कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को दीया जा रहा है जो गरीब कार्ड धारक नमक और सर्प का पैकेट लेने में असमर्थ हैं उन्हें कोटेदार राशन देने से मना करते हुए व राशन ना देने का बात करते हुए देखा जा रहा है और गरीब कार्ड धारकों ने कोटेदार पर गंभीर आरोप भी लगाया है जिसमें कहा गया है कि कोटेदार समय से कार्ड धारकों को राशन भी नहीं देते हैं जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब कोटेदार की दुकान पर राशन वितरण के समय एक पर्यवेक्षक की तैनाती की जाती है तो बिना पर्यवेक्षक के राशन वितरण कैसे हो जाता है और गरीब कार्ड धारकों से मनमाने तरीके से राशन कम व पैसा अधिक जैसे मामले सामने आते रहते हैं जिस पर खाद्य विभाग पूरी तरह से मौन देखी जा रही है