जिले के भ्रष्ट कोटेदारों की खैर नहीं, 2 पर मुक़दमादर्ज,7सरकारी कोटे की दुकान हुए निरस्त-
1 min read रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज उत्तर/प्रदेश
जिला अधिकारी डॉ.उज्जवल कुमार द्वारा दिए निर्देश के अनुसार जिला पूर्ति अधिकारी ने सरकारी सस्ते गल्ले/उचित दर विक्रेताओं की गहन जांच करने के उपरांत सरकारी गल्ले की दुकानों में काफी अनियमितता पाई गई-
जिसको लेकर दो विक्रेताओं के प्रति प्रथम सूचना रिपोर्ट तथा 7 दुकानदारों का दुकानदारी रद्द कर दिया गया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री गरीब-कल्याण योजना के तहत मिलने वाले खाद्यान्न वितरण में ब्लॉक निचलौल के ग्राम सभा कड़जा के उचित दर विक्रेता आदित्य पांडे,खंड विकास सीसवा ग्राम पंचायत पुरी उर्फ मीरगंज की उचित दुकानदार रामनयन,विकासखंड मिठौरा के ग्राम सभा कुईया उर्फ महेशपुर,उचित विक्रेता रामउजागीर ग्राम सभा रेहाव,उचित दर पर विक्रेता हरीलाल वर्मा सदर,ब्लॉक के ग्रामसभा के उचित दर विक्रेता जयराम एवं ग्राम पंचायत सिंहपुर, उचित दर विक्रेता सुग्रीव कुमार पनियरा के ग्राम सभा बसडीला उचितदर विक्रेता लालजी की दुकान को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया तथा ब्लॉक मिठौरा के ग्राम पंचायत बसंतपुर खुर्द की उचित दर विक्रेता लक्ष्मीनरायण एवं ब्लाक सदर के ग्राम पंचायत भिसवा के उचित दर विक्रेता जयराम के विरुद्ध आवश्यक अधिनियम 1955 की धारा3/7 के अंतर्गत उचित कानूनी कार्रवाई जिला अधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कराई गई-
रफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज उत्तर-प्रदेश