पीजी कॉलेज महराजगंज-बड़े बाबू को ज़मीनी विवाद में दबंगो द्वाराघर में घुसकर घसीट-घसीट कर बड़े बाबू को मारने का लगा आरोप-
1 min read रफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज उत्तर-प्रदेश
ब्यूरो रिपोर्ट महाराजगंज-
मिली जानकारी के अनुसार जिले के माने जाने स्कूल जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज मैं तैनात बड़े बाबू का वीडियो इस समय तेजी से मीडिया में वायरल होता हुआ नजर आ रहा है जिसमें कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से बड़े बाबू को घसीट कर पिटाई कर रहे हैं रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले की स्थानीय सुभाष नगर कालोनी निवासी जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक वीधिनरायण यादव के जमीनी विवाद को लेकर उनके आवास में घुसकर बाहर खीचते हुए कुछ दबंगों द्वारा घसीट-घसीट कर मारने का आरोप पीजी कॉलेज के बड़े बाबू ने लगाया है-वीधिनरायण यादव और उनकी पत्नी सहदेई जब कोतवाली पहुँचे तबजाकर दबंगो द्वारा पिटाई बंद की गई-घटना स्थल पर पहुँची कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है-
आरोपी मौक़े नौ दो ग्यारह हो गए-
वही स्कूल प्रशासन ने दबंगो पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही न की गई तो कॉलेज प्रशासन बृहद आंदोलन भी करेगी-
फ़िलहाल समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी है–
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-