बचाने के नाम पर 12हज़ार घुस माँग रहे-हेड कॉन्स्टेबल निलम्बित,दारोग़ा बाबू भी हुए लाइनहाजिर-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-शाहपुर-
गोरखपुर जिले के शाहपुर थाने में दर्ज मारपीट के मामले में बचाने के नाम पर 12 हजार रुपये की मांग करने वाले हेड कांस्टेबल जितेंद्र प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दरोगा राहुल सिंह को भी लाइनहाजिर कर दिया गया है।
रुपये मांगने की रिकॉर्डिंग एसएसपी को मिल गई थी। एसएसपी ने सीओ कैंट राहुल भाटी को जांच सौंपी थी।
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई कर दी है।
जानकारी के मुताबिक,शाहपुर इलाके में रहने वाला एक पलंबर का पत्नी से विवाद चलता है। पत्नी उसके खिलाफ कई बार शिकायत कर चुकी है,जिसकी जांच कराए जाने की मांग को लेकर वह डीआईजी के पास प्रार्थना पत्र भी दिया था। इसी बीच में पुलिस ने उसके खिलाफ मारपीट,धमकी देने का केस दर्ज कर लिया था-
इसके बाद हेड कांस्टेबल जितेंद्र प्रधान ने पलंबर को फोन किया। फोन पर वह बोल रहा है कि 12 हजार रुपये की व्यवसथा कर लो तो बचा लूंगा। सीधे दरोगा के घर लेकर चल चलूंगा नहीं तो फंस जाओगे।
उसकी बातचीत पलंबर ने रिकॉर्ड कर ली थी। फिर यह एसएसपी के पास पहुंचने पर पूरा मामला खुलकर समाने आ गया।
एसएसपी डॉ.विपिन ताडा ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। दरोगा को लाइनहाजिर किया गया है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-